‘मी टू’ : ऋतिक रोशन से तलाकशुदा पत्नी सुजैन खान ने लिया ऋतिक का पक्ष-
इंटीरियर डिजाइनर और ऋतिक रोशन की तलाकशुदा पत्नी सुजैन खान ने ‘मीटू’ अभियान पर अपना रुख रखते हुए कहा कि महिलाओं को बिना किसी कानूनी साक्ष्य के झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए। बहन फाराह खान के नए कलेक्शन के लॉन्च के मौके पर पहुंची सुजैन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से यह बात कही। इस दौरान उनके साथ भाग्यश्री पटवर्धन-दसानी, फरदीन खान, जाएद खान और कनिका कपूर भी मौजूद थे।
‘मीटू’ अभियान पर सुजैन ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही ढंग से प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगता है कि बहुत-से आरोप झूठे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘कुछ इस मंच का गलत इस्तेमला कर रहे हैं। यदि वे इसका सही से इस्तेमाल करेंगे तो अच्छी चीजें हो सकती हैं। उन्हें बिना किसी प्रमाण के किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए।’