‘मी टू’ – कंगना पर जमकर बरसीं विकास बहल की तलाकशुदा पत्नी –


फिल्म ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल पर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप के लगभग एक सप्ताह बाद आखिरकार उनकी तलाकशुदा -वाइफ रिचा दुबे खुल कर सामने आई। विकास की पत्नी ऋचा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कंगना के आरोपों का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कंगना के आरोपों पर ‘MeToo’ के गलत इस्तेमाल करने बात कही है। इतना ही नहीं ऋचा ने कंगना की खिलाफ कई तरह के सवाल भी खड़े किए हैं। ऋचा ने कंगना से सवाल किया है कि अगर वो इतने बुरे हैं तो कंगना इतने दिनों तक उनकी दोस्त क्यों बनी रही हुई हैं।
ऋचा ने कंगना ने पूछा है कि नवंबर 2015 में मधु मंटेना और मसाबा गुप्ता की शादी में कंगना ने विकास के साथ आइटम नंबर पर क्यों डांस किया था। अपने इस लेख में ऋचा ने लिखा विकास और ऋचा में कई सारे फ्रेंडली चैट हुआ करते थे। तब उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुईं कंगना उसी समय खुल कर बोल सकतीं थीं तब क्यों न बोलीं।