घोड़ी ने खेत में मुंह मारा तो उसे मार दी गोली
रिपोर्ट अमीन अहंमद बिजनोर
एक जानवर की जान आज इंसानों ने ली है चुप क्यों हैं संसार,जी हां रफी साब के इस यादगार गीत की ये चंद लाइने इस घटना पर बिल्कुल सटीक बैठ गईं जिसके मुताबिक
बिजनौर थाना चांदपुर में रफीक अहमद पुत्र अब्दुल रजाक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी घोड़ी खेत में थोड़ा सा मुंह क्या मार दिया तो उसको गोली मार दी
मामला चांदपुर थाना अंतर्गत नगर के मोहल्ला काजी सराय निवासी रफीक अहमद पुत्र अब्दुल रजाक का है जिसने थाने में तहरीर देकर बताया कि आज दोपहर लगभग 1:00 बजे उसके घोड़ी बास्टा रोड चुना भट्टी के पास एक खेत में चली गई जिससे खेत मालिक सरताज सलीम पुत्रगण सत्तार मैं उसको गोली मार दी जिससे घोड़ी मौके पर ही मर गई