नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भंडारे का आयोजन –
सीतापुर से मोनू कश्यप की रिपोर्ट –
राधेश्याम जायसवाल पूर्व नगर विधायक एवं अध्यक्ष, न0पा0प0, सीतापुर द्वारा शिव मंदिर, माल गोदाम स्थित अपने कार्यालय पर सुबह से लेकर शाम तक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। श्री जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ही वास्तव में हम सभी अपने गरीब और असहाय लोगों की सच्ची सेवा कर सकते हैं।
पूर्व नगर विधायक प्रतिनिधि सचिन जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में एक-दूसरे के प्रति हमदर्दी और आपसी सहयोग की भावना का विकास होता है। साथ ही उन्होंने भण्डारा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर ईश्वर को नमन करते हुए भण्डारा कार्यक्रम में पधारने वाले लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। भण्डारा कार्यक्रम में लोगों को प्रसाद के रूप में कढी-चावल व हलवा परोसा गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद्,राधेश्याम जायसवाल के साथ उनके प्रतिनिधि सचिन जायसवाल के साथ सर्वश्री प्रहलाद जायसवाल, आशीष सिंह, अताउल्लाह अंसारी, रूपेन्द्र पाल, आफताब साबिर, वली हसन पूर्व सभासद, अमित सिन्हा, मनोज कुमार, सुहैल अहमद, चन्द्रपाल प्रधान, वैभव सक्सेना, अन्नू सिंह, अंशू सिंह, तरंग सिंह, अतुल सिंह, नन्हे सिंह, आलोक कुमार, पप्पू तिवारी, पप्पू प्रधान, रफीक मिस्त्री, विक्कू सिंह, विनोद विकल सभासद, संजय राठौर सभासद, पप्पू तपोधाम आश्रम वाले, दिलीप कुमार वर्मा, पंकज निगम, सलीम हाण्डा, शबाब अता, धीरज पाण्डेय सभासद, रामशरण सभासद, अजेंद्र कुमार सोनकर सभासद, शादाब अंसारी सभासद, अमित कुमार, सुनील, पुष्पेंद्र सोनकर नितिन सिंह आयुष दीक्षित, पवन कुमार पाल, मोहम्मद नबी मोल्हे सभासद, अशफाक अंसारी, राकेश कुमार सक्सेना, जितेंद्र कुमार राठौर धीरज पांडेय, अंजनी मिश्रा, श्रीमती कंचन मेहरोत्रा, श्सुमन मिश्रा, पंकज निगम , संदीप गुप्ता, आकाश सिंह प्रमोद शर्मा, सलीम अड्डू सभासद,संत अनुभव सक्सेना, विनय पुरी, कमलेश जायसवाल, भज्जूलाल भार्गव, विष्णु, महेंद्र सिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष, सलीम नूरी, अर्पित सिंह, राजेश कश्यप, विशाल सक्सेना, शारिब खाँ, खालिद खाँ, संतोष वैश्य लालू, विक्की शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।