कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर जताया आक्रोश –
खबर सीतापुर।
उत्तर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गुजरात में उत्तर भारतीयों पर सरकार की मिली भगत से किए जा रहे अमानवीय कृत्य के विरोध में आक्रोशित होकर समस्त कांग्रेस-जनों ने मौजूदा सत्तासीन नरेन्द्र मोदी का पुतला शहर के जी0आई0सी0 चौराहे पर फूका।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत दीक्षित ने कहा कि भारत में अनेक रंग, अनेक भेष-भूषा, अनेक भाषा और अनेक धर्म सम्प्रदाय के लोग रहते है और यही अनेकता मिलकर सर्वोच्च भारत का निर्माण करती है।
आज भारत सरकार और राज्यों की भा0जा0पा0 सरकारे मिलकर सामाजिक सौहार्द को खत्म करने के लिए जुटी है जिसका गुजरात का गैरगुजराती भारतीयों (उत्तर भारतीयों) पर किया जा रहा अमानवीय अत्याचार जग-जाहिर है।श्री दीक्षित ने कहा कि भारत माँ आँचल में रहना भारत के सभी नागरिक का अधिकार है वो अधिकार कोई नही छीन सकता और यदि कोई भारत माँ से प्रत्येक नागरिक के उस प्रेम को छीनने का प्रयास करेगा तो उसे देश में रहने का कोर्द हक नही कांग्रेस पार्टी ने देश की अखण्डता के लिए खून के दरिया पार कर देश को विश्व के शिखर तक पहुँचाया है हम भारत का विखन्डन करने वली मौजूदा भा0जा0पा की सरकार को जड से भारत से निकाल बाहर करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में हरीश बाजपेयी कपिलनाथ जायसवाल सुरेश गुप्ता, माता प्रसाद पाण्डेय उत्कर्ष अवस्थी, राजीव शर्मा, हसीना खातून कन्हैया जी मेहरोत्रा अयूब अहमद डम्पी, गोमती भार्गव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा रामेन्द्र शुक्ला शुभम शुक्ला ,अनुज बाजपेयी अब्दुल करीम एजाजुददीन अंसारी प्रतीक पाठक एम0एल0 पाण्डेय, मंसूरी अली सलमानी आरिफ अली, जीतेन्द्र रस्तोगी, प्रेमलता शुक्ला, श्याम सुन्दर शुक्ला पंकज शुक्ला रिजवान गौरी असलम खां शिवनाथ चौधरी आशा कनौजिया रमाकान्त वर्मा मिहीलाल नाजिर अरविन्द कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।