चन्दौली में तड़ तराई गोलियां एक की मौत

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली (डॉ अशोक मिश्र)
वर्चस्व को लेकर दो गुटों में उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली के धानापुर कस्बा स्थित बस स्टैण्ड पर सरेशाम तड़तराई गोलियों से हड़कम्प मच गया। अचानक हुई इस घटना से धड़ाधड़ दुकानों को बन्दकर लोग भाग खड़े हुए। सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुची तब तक चार लोग घायल हो चुके थे जबकि हमलावर बाप बेटे भाग चुके थे। सभी घायलों को पुलिस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों द्वारा सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।
सच की दस्तक को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम 6बजे के लगभग बस स्टैंड पर दोनों गुट टहल रहे थे इसी दौरान आमने-सामने होने पर एक गुट द्वारा दूसरे गुट को लक्ष्य कर आमने-सामने फायरिंग शुरू कर दी गयी जब तक कोई कुछ समझता तब तक चार लोग घायल होकर जमीन पर गिर चुके थे। गोलियों की आवाज़ सुन ब्यापारियों द्वारा दुकाने बंद कर दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस द्वारा घायल गोपाल सिंह, राजन सिंह, लकी सिंह व इसरार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया। जहाँ से चिकित्सकों द्वारा स्थिति गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। हमलावर पिता पुत्र की गिरफ्तारी हेतु उनके गांव रायपुर सहित अन्य सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। दुसरी तरफ जहॉ डाक्टरों ने राजन सिंह को मृत घेषित कर दिया तो इसरार को ट्रामा सेन्टर तथा गोपाल व लकी को सिंह रिर्सच सेन्टर वाराणसी भेजा गया। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हे गया है ।