बाप ने किया बेटे का कत्ल

सच की दस्तक डेस्क विजनौर (अमीन अहमद)
एंकर – बिजनौर कलयुग के इस दौर में खूनी रिश्ते खून से किस कदर लाल हो रहे है इसकी एक बेरहम मिसाल बिजनौर में आज उस वक्त देखने को मिली जब एक पिता ने मामूली कहासुनी में बेटे की डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला है बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के उमरी का जंहा के रहने वाले नवाब ने गत 28 ,, 9,, 18को अपने बेटे आमिर(17) के गुम होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच बच्चे की तलाश शुरू की तो कुछ दिन बाद मृतक का शव खेत मे मिला जिसे परिवार वालो ने पहचानने से ही इनकार कर दिया। काफी जांच पड़ताल में पुलिस ने मृतक आमिर के पिता नवाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया की उसने अपने बेटे को पीट दिया था व सर में डंडा लगने से उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने बेटे की हत्या के इल्ज़ाम में आरोपी पिता को जेल भेज कर घटना का खुलासा कर दिया ।
बाइट -विश्वजीत श्रीवास्तव एसपी ग्रामीण