ट्रक की चपेट मेंआने से महिला की मौत
सच की दस्तक डेस्क
चौबेपुर थानाक्षेत्र के चंद्रावती रामपुर कुसुम देवी उम्र 26 वर्ष पति पिंटू प्रसाद निवासी रामपुर चंद्रावती बाइक यूपी 65/ 2372 गाड़ी से मायके सिन्धौरा से रामपुर चंद्रावती आ रही थी की ट्रक यूपी 65 एफ टी 8520 वाराणसी से गाजीपुर जा रही थी। तभी अचानक महिला कुसुम देवी बाइक को धक्का मारते हुए रौंद दिया।
जिससे मौके पर मौत हो गई कुसुम देवी के पति को मामूली चोट आई बताया जाता है कि पिंटू प्रसाद मजदूरी करता हैं ।उनको दो लड़का एक लड़की है अमन 8 वर्ष छोटू 3 वर्ष लड़की महिमा 5 वर्ष मौके पर चक्का जाम सुबह 7:30 बजे से जारी है सुचना पर पहुचे थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर मौजूद समझाने बुझाने में लगे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बड़े अधिकारी जिला अधिकारी नहीं आएंगे तब थानाध्यक्ष चौबेपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह मौके पर ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसे चक्का जाम समाप्त हो गया