महिला पत्रकार के दुर्व्यवहार के बाद,पुतला फूंका
सच की दस्तक डेक्स बिजनौर अमीन अहमद
दिल्ली की वरिष्ठ महिला पत्रकार व एंकर रंजना के साथ आप विधायक द्वारा किये अभद्र व्यवहार की कङे शब्दो मे निंदा करते हुए पत्रकारो ने आप विधायक का पुतला फूंक विरोध दर्ज कराया
कल दिल्ली आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती द्वारा महिला एंकर पत्रकार रंजना के साथ गलत शब्दो का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जिस पर स्थानीय पत्रकारों मे रोष फेल गया ओर आज स्थानीय मोर वाली कोठी पर नगर के समस्त पत्रकार एकत्र हुए जहा से आप पार्टी विधायक सोमनाथ भारती का पुतला लेकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अली मस्जिद चोक पहुँचे जहा उनके पुतले को आग के हवाले करते हुए उनकी विधान सभा का सदस्यता भंग करने की मांग की