सपा के बागी मुरली बने छात्र संघ अध्यक्ष
खबर चन्दौली से
जनपद चंदौली के मुगलसराय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नाकोत्तर महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में मुरली मनोहर यादव अध्यक्ष पद से विजय हुए वहीं सचिन कुमार जयसवाल को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिया गया जबकि महामंत्री पद पर शरद जायसवाल ने कब्जा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। जिसमें कुल 3297 मतों में से 2272 मत पड़े। चुनाव की गिनती के बाद अध्यक्ष पद के लिए मुरली मनोहर यादव को विजय घोषित किया गया ।इसी पद से लड़ रहे शशांक यादव को 598 वह शारिख अख्तर को 624 मत मिले ।जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आकाश तिवारी को 308 मतों से ही संतोष होना पड़ा ।
वहीं दूसरी तरफ सचिन कुमार जयसवाल को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया।
सबसे कड़ी टक्कर महामंत्री पद पर दिखाई दी जिसमें शरद जायसवाल को विजय घोषित किया गया । शरद जायसवाल ने 1398 मत पाया जबकि मनोज कुमार यादव को 817 राजेश यादव को 35 मत मिले।
इसी क्रम में पुस्तकालय मंत्री पर अमित कुमार यादव ने 695 मत पाकर कब्जा किया उनके विरोधी विवेक कुमार मौर्य को 692 मत मिले । कांटे की लड़ाई में 3 मतों से अमित कुमार यादव ने विवेक को पटखनी दे दी। वहीं कला संकाय में अनूप कुमार पांडेय दूसरे स्थान पर रहे जबकि रोहित कुमार गोंड 496 मत पाकर विजयी घोषित किए गए ।शिक्षा संकाय में शिवम केसरी 92 मतों को पाकर विजय बने।