मुठभेड़ में बिना पिस्टल, दरोगा बोला- ‘ठांय, ठायं’
उत्तर प्रदेश के संभल में अपराधियों से मुठभेड़ के वक्त जब दरोगा पिस्टल नहीं चला तो दरोगा साहब ने मुंह से ही ठांय, ठांय बोलकर काम चलाया। पुलिस की इस लाचारी का खबर से लोग हैरान हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप देख सकते है किस प्रकार से अपराधियों को डराने के लिए दरोगा मुंह से ठांय, ठांय की आवाज निकाल रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, घटना 12 अक्टूबर की है लेकिन इसका वीडियो 13 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद मामले सामने आया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से एक पुलिस अफसर मारो, मारो, घेरो, ठांय, ठांय बोलकर अपराधियों को डराने की कोशिश कर रहा है।
मामले के बारे में एनएनआई से बताते हुए एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया किया यह एक टेक्निकल ग्लिच था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ, यह होता रहता हे। ऐसी स्थ्ति में अपराधियों को डराने के लिए उन पर प्रेशर बनाने के लिए पुलिसवाले विशेष ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं।