मुस्लिम छात्र ने जीती ‘भगवद गीता क्विज’, बोला- सब धर्म समान –
बेंगलुरू खबर –
धार्मिक शाखा ‘इस्कॉन’ एक शाखा की ओर से आयोजित ‘भगवद गीता क्विज’ में एक मुस्लिम छात्र ने प्रथम पुरस्कार जीतने में कामयाबी हासिल की है। गीता क्विज पुरस्कार को जीतने वाले छात्र की पहचान शैक मुहिउद्दीन के रूप में हुई है जो 9वीं कक्षा का छात्र है।
शैक मुहिउद्दीन शहर के सुभाष मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल में पढ़ते हैं और उनका मानना है कि सभी धर्म समान हैं और सभी के बारे में पढ़ना चाहिए। शैक के शिक्षकों ने बताया कि वह इंटर स्कूल में प्रतियोगिता में अभी तक कई पुरस्कार जीत चुका है कि लेकिन गीता क्विज में पहला पुरस्कार जीतना उसके लिए स्पेशल बात है।
सूत्रों के मुताबिक शैक ने बताया कि इस क्विज में उससे भगवान श्री कृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे में सवाल पूछे गए थे जिनके जवाब उन्हें आते थे। गीता इंसान को जीवन की राह दिखाती है। प्रत्येक धार्मिक ग्रंथ सिखाता है कि हम अपने मां-बाप और शिक्षकों का सम्मान कैसे करें। सभी धार्मिक किताबों में यह सीखने को मिलता है कि एक शांतिपूर्ण जीवन कैसे जिएं।
इस मौके पर छात्र की मां हाहिबा मुहम्मदी न कहा, ‘हम खुश हैं, हमारी शुभकामनाएं उसके साथ हैं। उसे सभी धर्मों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।