अधिकारियों के आदेश ठेंगे पर राम में हो रही अश्लील रासलीला
विजनौर से अमीन अहमद की रिपोर्ट
स्योहारा.(बिजनोर) के राम लीला में चल रही प्रदर्शनी में अश्लील डांस हर रात पुरे शबाब पर जारी है जिसमे हर आम ओ खास से लेकर पुलिस कर्मी व नेता टाइप के लोग भरपूर आनन्द ले रहे हैं साथ ही अपने बच्चों व परिवार का हक़ मार कर जम कर यहां नाच रही डांस बालाओं पर नोट उड़ा रहे हैं जिससे हर बार नए जोश और नए स्टेप के साथ ये नृत्य सुन्दरियां इन अय्याश किस्म के लोगो को आकर्षित कर रही हैं और कोई हुनर नही छोड़ रही इनकी जेबे पूरी तरह से ख़ाली कराने में और ये सब हो रहा है यहां ड्यूटी के नाम पर मौजूद पुलिस के सामने ही जो सिर्फ मूकदर्शक बन कर यहां हो रहे लड़ाई झगड़ो पर भी चुप्पी साधे रहती है।
इस पूरे मामले में एसडीएम का कहना है इस तरह के आयोजनों की अनुमति ज़रा भी नही होती,और अगर ऐसा हो रहा है तो डांस बन्द कराया जाएगा।
साथ ही सीओ का कहना है कि क्षेत्र मेंइस तरह के आपत्तिजनक कार्यक्रम किसी कीमत पर नही होने दिये जाएंगे।