मिट्टी की दीवार ढ़हने से वृद्ध की मौत –
खबर चन्दौली से-
जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमरपुर गांव में मिट्टी का ढाबा जाने से 85 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अमोघपुर गांव निवासी 85 वर्षीय राम जी चौहान रविवार की प्रातः जब अपनी मिट्टी की दीवार को ठीक करने गया था की तभी अचानक ही वह दीवाल ढह गई और उसके मलबे में वह दब गया ।उसकी चीख पुकार सुनकर पहुंचे परिजन व पड़ोसियों ने मलबे से किसी प्रकार उक्त वृद्ध को निकाला और स्थानीय क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में इलाज हेतु ले गए । चिकित्सालय में चिकित्सक ने राम जी को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी होगी अपने पीछे तीन बेटियां छोड़ गए है।