बांद्रा टर्मिनस एवं सवाई माधोपुर के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन-
मुंबई।
पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के सवाई माधोपुर-बयाना खंड पर चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण विभिन्न ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं।
इसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे की ओर से बांद्रा टर्मिनस और सवाई माधोपुर के बीच 10 फरवरी से 14 फरवरी 2019 तक एक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत ट्रेन सं. 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस-सवाई माधोपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (9 फेरे) चलाई जाएगी।
ट्रेन सं. 09027 बांद्रा टर्मिनस सवाई माधोपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 से 13 फरवरी 2019 तक प्रतिदिन चलेगी।
ट्रेन सं. 09028 सवाई माधोपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन सवाई माधोपुर से 13.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच रही है। यह ट्रेन 10 से 14 फरवरी 2019 तक प्रतिदिन चल रही है,यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी,
वलसाड,सूरत,वडोदरा,रतलाम,नागदा,श्यामगढ़,भवानी मंडी एवंकोटा स्टेशनों पर ठहरती है। ट्रेन सं. 09027 की बुकिंग सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जारी है।