निकायों के गठन की तैयारी पूरी, तो निर्वाचन आयोग से लिस्ट मिलने में देरी क्यों ?

0

ब्यूरों रिपोर्ट लखनऊ:  निकाय चुनाव के नतीजे आए हुए सात दिन हो चुके है।नगर निकायों के गठन की तैयारियां भी पूरी हो गयी है, लेकिन नगर विकास विभाग को राज्य निर्वाचन आयोग से निर्वाचित सदस्यों की अधिकारिक सूची अभी नही मिल पाई है, जिससे नव निर्वाचित महापौर और अध्यक्षों के शपथ ग्रहण की अधिसूचना जारी नहीं हो पा रही है। संभावना है कि अगले दो-तीन दिन में अधिसूचना जारी हो जाएगी।

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार से निकायों के नव निर्वाचित महापौर और अध्यक्षों के अलावा पार्षदों की अधिकारिक सूची उपलब्ध कराने के लिए 10 दिन का समय मांगा था।आयोग का कहना है कि जिलों से सूची आने में देर हो रही है। इसलिए नतीजे आने के लगभग 10 दिन बाद ही अधिकारिक सूची तैयार हो पाएगी।

संभावना है कि आयोग द्वारा अगले सप्ताह में निर्वाचित सदस्यों की सूची नगर विकास विभाग को सौंप देगा।उधर निकायों में कार्यकारिणी के गठन और नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण को लेकर नगर विकास विभाग ने भी नतीजे आने के साथ ही तैयारी शुरू कर दी थी। जो अब पूरी हो चुकी है। विभाग को आयोग की सूची का इंतजार है।

विभाग के उच्चपदस्थ सूत्र का कहना है कि विभागीय स्तर पर पूरी तैयारी हो चुकी है। आयोग द्वारा सूची उपलब्ध कराने के तत्काल बाद ही विभाग द्वारा निकायों के गठन के संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए शपथ ग्रहण के कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी जाएगी। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि आयोग द्वारा इस बार ऑफलाइन सूची सौंपने का फैसला किया गया है।

हालांकि 2017 के चुनाव में आयोग द्वारा ऑनलाइन सूची उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इस बार ऑनलाइन सूची उपलब्ध कराना संभव नहीं है।

दरअसल नगर विकास विभाग इसी महीने में सभी नव निर्वाचित जनप्रनिधियों को एक साथ शपथ दिलाने की तैयारी में हैं। ताकि जून महीने में सभी नगर निगमों में मिनी सदन और नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में बोर्ड की पहली बैठक अनिवार्य रूप से कराई जा सके।सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण की तैयारियों के संबंध में सभी निकायों को मौखिक रूप से तैयारी रखने के संबंध में कहा जा चुका है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x