एंबुलेंस पलटी नवजात शिशु सहित आधा दर्जन घायल
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
जच्चा बच्चा सहित आधा दर्जन लोगों को लेकर शहाबगंज से पचपरा गांव जा रही एम्बुलेंस शनिवार की रात डुमरी गांव के पास गढ्ढे में पलट गई जिससे सवार छ लोग जख्मी हो गये।घायलों के चिख पुकार पर जुटे ग्रामीणो ने दुसरे एम्बुलेन्स से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। गभ्भीर चोट देख चिकित्सक ने चकिया सयुक्त चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया।जानकारी होते ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने वाई के राय ने मरिजो को देखा।बेहतर चिकित्सा का भरोसा दिया।साथ ही जांच कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया । चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
पचपरा गांव बेगम खातुन 21बर्ष ने बच्चे को जन्म दिया।और डुमरी गांव निवासी मनोरमा देवी ने सवा आठ बजे बच्चे को जन्म दिया।रात्री साढे़ दस बजे 102 एम्बलेन्स UP41G2251 से डुमरी व पचपरा के मरिज को छोडने़ के लिये एम्बुलेंस चालक मनोहर बीना ईयमटी को बीना सहायक को साथ लिये 11 लोगो को बैठाकर बडौरा के रास्ते से होकर डुमरी गांव मे जच्चा मनोरमा देवी एक नवजात व डुमरी के आशा उषा देवी व एक अन्य महिला को डुमरी में छोड़ने के बाद पचपरा जा रहा था।डूमरी गांव के पास ही तेज रफ्तार के चलते एम्बुलेंस गढ्ढे मे पलट गयी।एम्बुलेंस में बैठी बेगम खातुन 21वर्ष,एक नवजात लड़का,जुलेखा 26वर्ष ,सानिया 9माह,खुशबुनीशा 55वर्ष सभी निवासी पचपरा व आशा तारा देवी इमिलिया को चोटे आयी।जब कि चालक मनोहर भागने में सफल रहा।ग्रामीण व परिजनों ने सभी घायलो को दुसरी एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। गभ्भीर चोट होने के कारण सभी घायलो को चिकित्सक ने सयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिये रेफर कर दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी घायलो का हाल जाना बेहतर चिकित्सा का भरोसा दिलाया।
मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुच कर दुर्धटना मे घायल मरिजो का हाल जाना सभी को बेहतर चिकित्सा के लिये संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया।