जनता की समस्या से रूबरू हुए नोडल पुलिस अधिकारी एडीजे ‘असीम अरुण’ –
प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो उसी के तहत जनता की समस्याओं का तत्काल निपटारा हो इसके लिए प्रत्येक जिले में शासन द्वारा पुलिस के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
चन्दौली जिले में नियुक्त किए गए अधिकारी एडीजे असीम अरुण ने जनता से सीधा संवाद पुलिस का हो इसी क्रम में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल नगर के कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर में आमजनों के साथ सीधा संवाद किया। संवाद की शुरुआत आमजनों द्वारा अपनी समस्या को एडीजे के सामने रखने से हुई समस्या रखते हुए।
प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के मंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है इसकी व्यवस्था कराई जाए। राणा सिंह हेलमेट ना होने पर चालान की तरीके में बदलाव लाते हुए हेलमेट लाने को कहा जाए। 112डायल कि पीड़ित वादी ना हो इसका ख्याल रखा जाए जो वर्तमान समय में देखे जा रहे हैं।
प्रोफेसर अनिल यादव ने कैलाशपुरी के समीप जीटी रोड पर रैम्बलिंग ब्रेकर बनाने की बात कही लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष सन्तोष खरवार ने इसके संबंध में अपनी बात रखते हुए कहा कि यह कार्य दायरा नगर पालिका से ऊपर का है इसलिए डीएम द्वारा निर्देशित किए जाने पर ही ब्रेकर जीटी रोड पर लगाए जा सकते हैं।
दूसरी तरफ ठेले की बात भी जाम के लिए सामने आई। साथ ही सब्जी मंडी व्यवसाय के लोगों ने भी अपनी स्थाई रूप से व्यवस्था की जाने की मांग की। विशाल तिवारी ने बूचड़ खाने पर रोक और तेज वाहन हार्न पर रोक लगाने की मांग की। मानसून सलाम ने पुलिस और आम नागरिकों के बीच कम्युनिकेशन,राकेश तिवारी ने गौशाला की व्यवस्था से संबंधित बात रखी।
समस्या पर पति उत्तर देते हुए आमजन को नोडल पुलिस अधिकारी एडीजे असीम अरुण ने कहा की डायल 112करने के पीछे जनता को लॉजिक बताया। जनता से संवाद करते हुए एडीजी ने बताया कि लगभग 81देशों में डायल 100की तरह डायल 112कार्य कर रही है। इसी के मद्देनजर डायल हंड्रेड को 112किया गया है। जिससे हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ जाएं। हम लोग अर्थात हमारा देश 81वां देश है जिसने इसको अपना लिया है।
वहीं एडीजे ने समस्त सवालों का बड़ी बारिकी व शान्तीय प्रिय ढ़ंग से देकर सकबों सतुष्ट करते हुए कहा कि पुलिस सदैव आप के साथ है और आप के सकारात्मक सहयोग से व्यवस्था सशक्त एंव सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद, क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय, कोतवाल शिवानंद मिश्रा, श्री प्रकाश सिंह, डब्बा तिवारी, अमित सिंह, रमेश जायसवाल, हमीदुल्लाह अंसारी सहित काफी संख्या में आम नागरिक भी जनता से संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे।