अब न कोई चाचा और न कोई भतीजा, आओ लड़ें चुनाव – शिवपाल की ललकार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शिकोहाबाद के रामलीला मैदान की जनसभा में बड़ा एलान कर दिया है। शिवपाल सिंह यादव ने फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने दो और प्रत्याशियों का नाम भी फाइनल कर दिए हैं।
शिवपाल का बयान –
शिवपाल सिंह यादव ने कहा,” मैं फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा। मैं इस बात का एलान करता हूं। इसके साथ ही मैं संजय सक्सेना को रामपुर और अनामिका अम्बर को मेरठ से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का प्रत्याशी घोषित करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि फिरोजाबाद से आप मुझे जिता कर विरोधियों की जमानत जब्त करा देना।अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश को चेतावनी देने के लहजे में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब मैंने चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। अब न तो कोई चाचा है और न ही कोई भतीजा है। अब हम प्रतिद्वंदी हैं।