हमारे विधायक अपने संकल्प में दृढ़ हैं और पार्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं : संजय राउत
मुम्बई-महाराष्ट्र,
सच की दस्तक न्यूज़।
भारतीय जनता पार्टी व शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर फंसा पेच अब तक सुलझ नहीं पाया है जिससे महाराष्ट्र में सरकार गठन का रास्ता भी साफ नहीं हो पाया है। कहा सुना जा रहा था कि शिवसेना अपने विधायकों को रिजोर्ट में भेज रही थी ताकि किसी अन्य दल द्वारा उन्हें अपने दल में शामिल ना कर लिया जाए।
वहीं शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि हमारे लिए ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे विधायक अपने संकल्प में दृढ़ हैं और पार्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो लोग इस प्रकार की अफवाहें फैला रहे हैं, उन्हें पहले अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनके विचार पार्टी के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के विचारों को सामने रखा।
हालांकि सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि दोनों दलों के बीच पीछे के दरवाजे से बातचीत चल रही है और सफलता मिलने की उम्मीद है।