Parliament Dastak: संसद में सातवें दिन भी जमकर हुआ हंगामा, गतिरोध दूर करने पर हुई चर्चा

0

बजट सत्र के दूसरे चरण के सातवें दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त तरीके से वार-पलटवार जारी रहा। हंगामे की वजह से सातवें दिन भी संसद के दोनों सदन नहीं चल पाए। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति ने सर्वदलीय बैठक जरूर बुलाई थी ताकि बीच का रास्ता निकाला जा सके। लेकिन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी दल के नेता शामिल नहीं हुए।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साफ तौर पर कहा कि आज विपक्ष ने फिर एक बार पूरे सदन का अपमान किया है। अध्यक्ष ने कोशिश की समाधान हो और सदन चले। उनका भी अपमान विपक्षी दलों ने किया है।

पिछले छह दिन से संसद के दोनों सदनों में जिस तरीके से हंगामा जारी है वह फिलहाल थमता दिखाई नहीं दे रहा है। सत्तापक्ष राहुल गांधी की माफी पर अड़ा हुआ है तो वहीं विपक्ष अडानी मामले में लगातार जेपीसी की मांग कर रहा है। लोकसभा में मंगलवार को सत्तापक्ष के सदस्यों और कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद 2 बजकर करीब 25 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।

वहीं, विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब 10 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित किया गया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x