पीएम मोदी दे रहे थे भाषण, स्टैंड से नीचे गिर गया कैमरामैन फिर….
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के दौरे पर हैं। दांडी स्मारक जाने से पहले प्रधानमंत्री ने सूरत में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी जिस वक्त भाषण दे रहे थे उस दौरान एक हादसा भी हो गया। उसी दौरान पीएम मोदी को कवर कर रहा एक कैमरामैन स्टैंड से नीचे गिरे गया, कैमरामैन को गिरता देख उनकी मदद के लिए कुछ लोग उनकी तरफ दौड़े, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है।
रोका भाषण –
बता दें कि जब कैमरामैन गिरा, उसी वक्त पीएम मोदी ने भी अपना भाषण रोक दिया। घटना के वक्त पीएम मोदी ने अपनी सुरक्षा में खड़े जवान को कुछ निर्देश दिया।
पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार कड़े फैसले भी ले सकती है और बड़े फैसले भी ले सकती है. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार जवाबदेह होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा करेंगे, जहां पर राष्ट्रीय साल्ट सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है।
इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है। महात्मा गांधी ने ये आंदोलन 1930 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए चलाया था।