76वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का 83 मिनट का कड़क भाषण

PM Modi Speech: आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे धूमधाम के साथ मना रहा है. इस मौके पर जहां सीमा पर जवान तिरंगा फहरा कर हाई जोश में दिख रहे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार नौवीं बार तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर से लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तक को याद किया. लाल किले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने लाल किले से 83 मिनट तक लोगों को संबोधित करते हुए रिकॉर्ड बनाया. करीब 83 मिनट का उनका संबोधन लाल किले से पांचवां सबसे बड़ा भाषण है.
सुनने वालों ने कहा कि मोदी जी के पास है माँ शारदे की वाक् सिद्धी शक्ति, सुनते लोग हो जाते है मुरीद
इससे पहले अब तक के पीएम मोदी के लाल किले से भाषणों का समय देखें तो उन्होंने सबसे लंबा भाषण साल 2016 में दिया था. उस साल उन्होंने देश की जनता को 94 मिनट तक संबोधित किया था.
Corruption and cronyism / nepotism…these are the evils we must stay away from. #IndiaAt75 pic.twitter.com/eXOQxO6kvR
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
इसके बाद साल 2014 में पीएम मोदी ने पहली बार लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था तब उन्होंने 65 मिनट तक राष्ट्र के नाम संबोधन किया था. 2015 में पीएम मोदी ने 88 मिनट तक बोले थे. 2016 में 94 मिनट, 2017 में 56 मिनट, 2018 में 83 मिनट और 2019 में 92 मिनट तक पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया था.
नागरिक कर्तव्य से कोई अछूता नहीं हो सकता। जब हर नागरिक अपने कर्तव्य को निभाएगा तो मुझे विश्वास है कि हम इच्छित लक्ष्य की सिद्धि समय से पहले कर सकते हैं। #IndiaAt75 pic.twitter.com/AXszMScXhs
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
अगर हमारी एकता और एकजुटता के लिए एक ही पैमाना हो, तो वह है- India First की हमारी भावना। #IndiaAt75 pic.twitter.com/5LSCAPItAQ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
पीएम ने संबोधन में कहा
पीएम ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व के कोने-कोने में भारत का तिरंगा आन, बान, शान से लहरा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, आज का ये दिन ऐतिहासिक है. आज नए संकल्प और नई साह के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है. आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है. हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था जहां के लोगों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो. अपनी जिंदगी न खपाई हो. आहुती न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को, त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है.
आज जब हम अमृतकाल में प्रवेश कर रहे हैं, तो अगले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में हमें ये पंच प्राण शक्ति देंगे। #IndiaAt75 pic.twitter.com/tMluvUJanq
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों और भारत से प्यार करने वालों को बधाई देता हूं.
I bow to those greats who built our nation and reiterate my commitment towards fulfilling their dreams. #IndiaAt75 pic.twitter.com/YZHlvkc4es
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
आज नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने का दिन है. न सिर्फ हिंदुस्तान का हर कोना बल्कि दुनिया के हर कोने में आज किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वाला विश्व के हर कोने में ये हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है.