पीएम की लोकप्रियता से कांग्रेस बौखलाई

वाराणसी से विकास गोण की रिपोर्ट
पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने आए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणी त्रीपाठी ने वाराणसी में कांग्रेस के उपर जमकर हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि बीजेपी और पीएम मोदी की लोकप्रीयता से कांग्रेसियों की नींद उड़ी हुई है। जिस तरह से पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है उसके कारण कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस बौखलाई हुई है।उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने गुजरात में पीए को मौत का सौदागर कहा था ये काफी निंदनीय है।किसी भी इंसान को देश के किसी नेता के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये।इसके लिए देश ने कांग्रेस पार्टी को जवाब चुनाव में दिया था। कांग्रेस का पतन उसी समय से चालू है।उन्होंने बताया कि जब गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने ऐसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया तो वहां कि जनता ने उन्हे चुनाव में करारा जवाब दे दिया और अब राहुल गांधी देश के पीएम के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।2019 में काशी की जनता इस अपमान का बदला राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से लेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने पीएम के लिए खुन की दलाली जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था वो काफी निंदनीय है। राहुल गांधी रईस खानदान से आते हैं इसीलिए उन्हे लगता है कि कोई गरीब परिवार का बेटा देश का पीएम कैसे बन सकता है।इसी भाव के कारण कांग्रेस के लोग और उनके युवराज पीएम के बारे में आपत्तीजनक बात कर रहे हैं. पीएम ने देश का गौरव बढ़ाया है सेना का मनोबल बढ़ाया है। श्रीनगर में पोस्टर ब्वाय बने आतंकियों का सफाया करवाया।राफेल जैसा लड़ाकू विमान देश को दिया इसीलिए कांग्रेस बौखलाई हुई है। शलभमणी ने वयंग्य करते हुए कहा कि 2019 में कांग्रेस की हार के बाद गिनीज बुक वाले राहुल गांधी को ढूढ़ते हुए भारत आएंगे कि राहुल गांधी कैसे लगातार 28 साल चुनाव हारने का रिकार्ड कायम करेंगे।