कविता : कोरोना से तुम हारना ना

8
कोरोना से तुम हारना ना
(धुन-इतनी शक्ति हमें देना)


ऐसा संदेश देते है मोदी, 

covid -19 से तुम हारना ना। 

अपने देश की रक्षा की खातिर ,

कभी डर से तुम भागना ना।

घर मे बच्चे और बूढ़े सभी का, 

तुम हमेशा खयाल रखना।

स्वास्थ्य थोड़ा भी कमजोर हो तो , 

स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना।

अपने घर के सभी सदस्यों का , 

कोरोना चेक अप तुम पूरा कराना।

थोड़ी शंका अगर तुमको हो तो ,

 क्वारनटिन पूरे घर को तुम करना।

ऐसा संदेश देते है मोदी ,

covid-19 से तुम हारना ना।

अपने देश की रक्षा की खातिर , 

कभी डर से तुम भागना ना।

ना मिले भाई बंधु तुम्हारा , 

फिर भी जीने की कोशिश तुम करना।

बिछुड़ जाए अगर बेटा मां से ,

तो एक बार भी गम ना करना।।

मुसीबत की इस घड़ी को तुम ,

हंसते - हंसते ही स्वीकार करना।

सामाजिक दूरी तुम सब बनाकर ,

 मन से दूरी कभी कम ना करना।।

ऐसा संदेश देते है मोदी ,

covid-19 से तुम हारना ना।

अपने देश की रक्षा की खातिर ,

कभी डर से तुम भागना ना।।

देश के नौजवानों से विनती,

 देश मे कोई भूखा सोये ना।

जरूरी सामान गर ना मिले तो, 

सहायक जन- दल को सूचित करना।

पर गुज़ारिश है तुमसे मेरे मित्रो, 

घर मे रहकर ही सब काम करना।।

और उदासी सिकन चेहरे पर तुम ,

कभी भी नही दिखने देना।

इस संदेश देते है मोदी 

covid-19 से तुम हारना ना।

अपने देश की रक्षा की खातिर , 

कभी डर से तुम भागना ना।।

तुम हिम्मत हो नौजवानों मेरी, 

देश को संकट से मुक्त करना।

आये संकट के इन सब दिनों को, 

जीने का ही तज़ुर्बा समझना।

मैं विश्वास हूँ सिर्फ तुम्हारा, 

निर्देशों का पालन तुम करना।

देश की एकता को सभी तुम , 

कभी मन से ना मिटने देना।

इस संदेश देते है मोदी ,

covid-19 से तुम हारना ना।

अपने देश की रक्षा की खातिर ,

कभी डर से तुम भागना ना।।



✍️निशा अग्रवाल 
एजुकेशनिस्ट, कवियत्री, 
गायिका, स्क्रिप्ट राइटर
जयपुर राजस्थान

Sach ki Dastak

3.7 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
8 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Atul Mathur
3 years ago

Waah hi very nice. Congratulations

Maithli Shar Agrawal
3 years ago

Wow…Great & Amaazing !!

Kashmira Shahrookh
3 years ago

Dr. Nisha ji aapne bahot hi badhiya Kavita likhi hai.. Congratulations 🌹🌹

देवेन्द्र कुमावत
3 years ago

बहुत ही बेहतरीन

Surendra
3 years ago

Lovely

Nirma
3 years ago

Bahut khoob

Nirma
3 years ago

Congratulations

Pooja Mathur
3 years ago

Superbbb 👌👌👌👌

8
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x