साक्षी हत्याकांड: पुलिस ने बरामद किया छह इंच लंबा चाकू |

ब्यूरो रिपोर्ट : पुलिस ने शाहबाद डेयरी इलाके में 16 वर्षीय नाबालिक हिन्दू लड़की साक्षी की हत्या के लिए 20 वर्षीय मोहम्मद साहिल खान द्वारा इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने साहिल की निशानदेही पर रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक खाली प्लॉट से चाकू (छह इंच लंबा) बरामद किया है। अब हमारे पास वे सारे सबूत हैं, जो मामले को मजबूत बनाएंगे।
साक्षी के परिवारी जनों की केवल एक ही मांग है हत्या के अपराधी को जल्द से जल्द फांसी दें, जिससे इतनी दरिंदगी के साथ लड़की की 25 से ज्यादा बार चाकू और शरीर पर पत्थर मार मार के उसकी हत्या कर दी |
साक्षी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट हिला देगी:
साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल को झकझोर देने वाली बातें पता चली हैं। चाकू के वार से साक्षी के कई अंग बुरी तरह से चोटिल हुए थे। खोपड़ी कई जगह से टूट गई थी।