15वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन अगले वर्ष जनवरी में
सच की दस्तक डेस्क वाराणसी
15वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन अगले साल जनवरी में 21 से 23 जनवरी तक देेेश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। अमेरिका में भारतीय दूतावास के अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रवासियों को कुम्भ स्नान और दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने का भी मौका मिलेगा।
2019 के जनवरी में होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ करेंगे। बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है।
वाशिंगटन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं को संबोधित करते हुए भारतीय दूतावास के सामुदायिक मंत्री अनुराग कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के जरिये पूरी दुनिया से आने वाले प्रवासी भारतीयों को मदद करेगा।
उन्होंने कहा, ‘अगला प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन वाराणसी में 21-23 जनवरी के बीच किया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए इलाहाबाद में कुम्भ स्नान करने और दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने का भी अवसर है।’
अनुराग कुमार नेशनल कम्युनिटी ऑफ एशियन इंडियन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी दे रहे थे।
प्रवासी भारतीय दिवस में अमेरिका की बड़ी हिस्सेदारी का जिक्र करते हुए उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से कहा कि इसका प्रचार करें ताकि अधिक संख्या में अमेरिका से प्रतिनिध दल कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें।
कुंभ का दर्शन भी करेंगे अप्रवासी भारतीय
15वें प्रवासी भारतीय दिवस में लगभग 5000 अप्रवासी भारतीयों, 2000 युवा प्रवासियों और लगभग 1000 से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इस बार का प्रवासी भारतीय दिवस विशिष्ट होगा। इस प्रवासी दिवस में शामिल होने आ रहे अप्रवासी भारतीयों को कुंभ का दर्शन तो कराया ही जाएगा, साथ ही उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह भी दिखाया जाएगा। उन्होने बताया कि इसके लिए रेल मंत्रालय एक विशिष्ट रेलगाड़ी भी चलाएगा। यह रेलगाड़ी 24 जनवरी को वाराणसी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होने बताया कि अप्रवासी भारतीयों की इच्छा को देखते हुए ही इस बार प्रवासी भारतीय दिवस की तिथि तय की गई है। दरअसल अप्रवासी भारतीय चाहते थे कि दिवस की तिथि ऐसी हो कि हम कुंभ मेला और गणतंत्र दिवस समारोह भी देख सकें। इसलिए प्रतिवर्ष 9 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की तिथि बढ़ाकर 21 से 23 जनवरी की गई।
प्रधानमंत्री मोदी के हाथों शुरू होगा प्रवासी दिवस
सुषमा स्वराज के मुताबिक, 15वें प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान 21 जनवरी को युवा प्रवासी दिवस मनाया जाएगा। इस दिन बतौर मुख्य अतिथि नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी होंगे। अगले दिन यानी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस का शुभारंभ करेंगे। इसके अगले दिन 23 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय प्रवासी दिवस समारोह में समापन भाषण देंगे। दिवस की समाप्ति के अगले दिन 24 जनवरी को अप्रवासी भारतीयों को कुंभ मेला का दर्शन कराया जाएगा। इसके बाद 24 जनवरी को ही अप्रवासी भारतीयों को विशेष रेलगाड़ी से दिल्ली लाया जाएगा ताकि वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले सकें। इस मौके पर मौजूद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी अप्रवासी भारतीयों का स्वागत करने के लिए तैयार है।