पंजाब के निरंकारी में विस्फोट 3 की मौत 10 घायल
खबर पंजाब से
पंजाब के अमृतसर में आतंकी विस्फोट की घटना को अंजाम देते हुए आतंकियों ने राजासांसी के निरंकारी भवन के पास ग्रेनेड फेंक कर विस्फोट कर दिया है जिस से 3 की मौत और 19 लोगो के घायल की सूचना मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो की संख्या में एक बाइक सवार होकर अमृतसर के राजासांसी निरंकारी भवन के पास पहुंचे जहां काफी संख्या में लोग समागम के लिए उपस्थित थे ।वहां उन्होंने ग्रेनेड फेंका जिससे जबदस्त विस्फोट हुआ। इस धमाके में जहां तीन की मौत हो गई वह 19 लोग घायल हो गए । पूरे पंजाब में इस घटना के बाद हाई अलर्ट कर दिया गया है मौके पर काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
जानकारी हो कि कुछ दिन पहले मूसा जो आतंकी है उसे पंजाब में होने की सूचना मिली थी और एक फोटो भी आईबी वालों ने जारी किया था । और उसके 72 घण्टे के अंदर इस तरह की घटना घट गई।इसके पीछे किसका हाथ था अभी जांच चल रही है।