PULWAMA ATTACK: गौतम गंभीर बोले- हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस ले सरकार-
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के लिए पूरा देश गमगीन है। पूरे देश में इन शहीदों की आत्मा के लिए शांति सभाओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। देश के लोग गुस्से में हैं और सरकार से इस कायरना आतंकी हमले का बदला लेने की गुहार लगा रहे हैं।
गत 14 फरवरी को हुए इस हमले के बाद से ही पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का भी गुस्सा लगातार फूट रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार से जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लेने की मांग की है। गौतम गंभीर ने पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा वापस लिए जाने पर भी कटाक्ष किया है।
गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा है,’जब हमारे लोगों को निर्दयता के साथ मारा जा रहा है तो फिर हम क्यों हुर्रियत नेताओं को सुरक्षा दे रहे हैं? इस तरह के किसी भी दिखावे को दूर रख भाजपा को उनसे सुरक्षा वापस ले लेनी चाहिए। इस स्थिति में इन नेताओं को किसका डर होगा? उन्हें हमसे नहीं बल्कि हमें हुर्रियत से सुरक्षा चाहिए।’
वहीं ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ के दर्जे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने ट्वीट किया है, ‘मेरे पास पाकिस्तान के लिए एक न्यूज है। हमें उनका एमएफएन दर्ज जारी रखना चाहिए। सिर्फ एक चीज है कि इस बार हम नागरिक तय करेंगे कि एमएनएफ में ‘F’ का क्या मतलब होगा।’