छठ पर्व को देखते हुए रेल प्रशासन हुआ सतर्क


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
हिंदुओं के महापर्व छठ व्रत को देखते हुए रेलवे प्रशासन काफी सतर्क है। पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर छठ व्रत पर्व में सम्मिलित होने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है। जिसके कारण कोई हादसा ना हो जाय।इसके लिए रेल प्रशासन काफी सतर्क हो गया है।
गुरुवार की शाम स्टेशन के प्लेटफार्म ऊपर छठ व्रत में भाग लेने वाले लोगों की भीड़ दिखाई पड़ी। वहीं दूसरी तरफ रेलवे ओवर ब्रिज पर यात्री अपने ट्रेनों का इंतजार करते हुए बैठे हुए दिखे। वही वाणिज्य विभाग के अधिकारी उस भीड़ को प्लेटफार्म पर वापस भेजते हुए दिखे ।इस प्रयास में रेलवे सुरक्षा बल भी कमर्शियल विभाग का साथ देता हुआ दिखाई पड़ा ।कमर्शियल विभाग की तरफ से राजीव रंजन सिंह सभी प्रतीक्षारत
यात्रियों को समझाते हुए दिखे उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि वे प्लेटफार्म पर चले जाए और वही जाकर ट्रेन की प्रतीक्षा करे। उन्होंने यह भी कहा कि अचानक भीड़ हो जाने पर भगदड़ की स्थिति में मच सकती है। ऐसे में आप प्लेटफार्म पर जाए और हमें इस कार्य करने में सहयोग प्रदान करें।
जानकारी हो कि महापर्व में भाग लेने के लिए दूर-दूर से लोग बिहार की तरफ जा रहे हैं। छठ पर्व बिहार का मुख्य पर्व माना जाता है और देश के कोने-कोने से लोग इस पर्व में शामिल होने के लिए आते हैं।