जेसीबी पलटने से 25 हजार वोल्ट का तार गिरा
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली( मनोज उपाध्याय)
जनपद चंदौली के मुगलसराय डिविजन के मटकुट्टा गेट के पास जेसीबी क्रेन पलटने से रेलवे आवागमन बाधित हो गया है ।
जानकारी के अनुसार रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य इन दिनों चल रहा है उसी कार्य हेतु जेसीबी लगा हुआ था अचानक इस विधि कार्य के दौरान असंतुलित हो गया और पलट गया। जिससे रेलवे यातायात व्यवस्था के लिए ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट का तार टूट कर रेलवे पटरी पर गिर गया संयोग ही था । कोई भी ट्रेन पटरी पर नहीं आ रही थी और ना कोई वहां मौजूद था। वहीं जेसीबी का ड्राइवर कुदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस हादसे के बाद रेलवे परिचालन व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई । ट्रेनों को जहां तक खड़ा कर दिया गया है। वहीं मौके पर रेलवे के आला अधिकारी रवाना हो चुके है।