कायस्थवाहिनी का खिचड़ी वितरण कार्यक्रम सफल-
बस्ती उत्तर प्रदेश-
बस्ती उत्तर प्रदेश में कायस्थशिरोमणि गुरूदेव पंकज भइया कायस्थ जी के सामाजिक संकल्पित कार्यक्रम पर हर दिन लगती मुहर के क्रम में आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कायस्थ वाहिनी अंतराष्ट्रीय के बस्ती मण्डल इकाई के समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं के आध्यात्मिक आस्था के दान के महापर्व पर घोषित आयोजन ‘खिचड़ी भोज’ का सफल आयोजन करके सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सौहार्द की भावना का सुन्दर संदेश दिया।
सच की दस्तक सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार वाहिनी प्रमुख ने दो लाईन में अपनी बात पूर्ण की।
उन्होंने कहा कि , ख्वाब टूटें हैं मगर हौंसलें जिन्दा हैं, हम वो हैं जहां मुश्किलें भी शर्मिंदा हैं ।