राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन –
बुलंदशहर खबर :
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए गन्ने के बकाया भुगतान, धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, बिजली की दर कम करने व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने आदि समेत कुल 11 मांगे प्रस्तुत की हैं। इसके अलावा उन्होंने जिले की शुगर मिल समय से संचालित कराने की भी मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शुगर मिलों में समय से पेराई सत्र शुरू नहीं हुआ और मिलों ने किसानों को 14 दिन के भीतर गन्ने का भुगतान नहीं किया तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष आसिफ गाजी, पूर्व विधायक स्याना दिलनवाज खान, अतुल वाल्मीकि, अंजु मुस्कान, सईद खां, प्रेम कुमार, चौधरी विजेंद्र ¨सह, सोनू, धर्मवीर, आमिर, पुनीत, कौशल कुमार, निजामुद्दीन, अकरम आदि मौजूद रहे।