ताज़ा खबर बिल्हौर : मुआवजे को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन- 4 years ago बिल्हौर खबर : ककवन क्षेत्र में रोग एवं कीटों के प्रकोप से खराब हुई धान की फसल के मुआवजे की मांग के लिए मंगलवार को किसानों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम ने कर्मचारियों की टीम गठित कर फसलों में हुये नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ककवन विकास खण्ड के कई गांवों में खेतों में खड़ी धान की फसल अचानक रोग एवं कीटों के प्रकोप से दो तीन दिन में पीली पड़कर खराब हो गयी है। रोग की रोकथाम के लिये किसानों ने फसलों पर दवाओं का छिड़काव भी किया लेकिन असर न होने से फसल खराब हो गई। फसल खराब होने से क्षेत्र के रहीमपुर विषधन, हरीपुरवा, परसादपुरवा, ऐमा, संतूपुरवा, शाहपुर दूलू, अतावा, जवाहरपुरवा, मैंदों, बिलारीपुर, हालामऊ, उट्ठा, मरखरा, मलखरिया, वासुनिवादा, बछना, सिहुरादाराशिकोह, चन्द्रपुरा, फत्तेपुर, बस्तीपुरवा, महदेवा, मनावां आदि गांवो के किसानों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन के ध्यान न देने से आक्रोशित किसान मंगलवार की दोपहर जिला पंचायत सदस्य राजू दुबे के नेतृत्व में ककवन रोड से जुलूस में नारेबाजी करते हुये तहसील की ओर चले इस बीच कुछ किसान रेलट्रैक पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर हटाया। इसके बाद तहसील परिसर पहुंचे किसानो ने धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम हिमांशू कुमार गुप्ता ने राजस्व, बैंक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर फसल में हुये नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सिहुरादाराशिकोह ग्राम प्रधान गिरीश चन्द्र वर्मा समेत क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के लिहाज से इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप ¨सह एवं ककवन एसओ इंद्रजीत ¨सह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। Sach ki Dastak sachkidastak See author's posts Tags: ताजा खबरें Continue Reading Previous कोलकाता : संतरागाछी रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ –Next राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन – 0 0 votes Article Rating Subscribe Login Notify of new follow-up comments new replies to my comments Label Name* Email* Website Label Name* Email* Website 0 Comments Inline Feedbacks View all comments