तेजी से बिक रहा है रेडमी का यह 48MP+5MP डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत है मात्र इतनी!
जयपुर दस्तक । चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Mi के सब ब्रांड रेडमी ने कई अच्छे फीचर और सस्ते कीमत वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए है। रेडमी ने इस नए साल की शुरवात में ही अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया था जिसका नाम है रेडमी नोट 7।
इस स्मार्टफोन में आपको काफी अच्छे फोटोग्राफी का आनंद ले सकेंगे क्युकि इस फ़ोन के बैक पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही यह काफी बढ़िया डिजाईन और काफी कम कीमत पर आता है। चलिए बात करते है रेड्मी नोट 7 स्मार्टफ़ोन के बारे में।
सबसे पहले बात करते है रेड्मी नोट 7 में दी गयी डिस्प्ले के बारे में तो इस फ़ोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गयी है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सेल्स का है एवं स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है एवं यह वाटरड्राप नौच के साथ आती है।
डिजाइन –
अब बात की जाये इस फ़ोन के डिजाईन और बिल्ट की तो इस फ़ोन की बॉडी ग्लास और मेटल की बनी हुई है और साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ग्रेडिएंट कलर्स के साथ आता है जो की इस फ़ोन को शानदार प्रीमियम फील देती है।
शानदार परफॉर्मेंस –
इस फ़ोन को शानदार परफॉरमेंस देने के लिए में इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है| साथ ही इस फ़ोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है, इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। इस फ़ोन में सिक्यूरिटी के लिए फ़ोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और साथ में ये फ़ोन फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता हैं।
कैमरा-
कैमरा डिपार्टमेंट की ओर बढ़ते हुए आपको बताना चाहेंगे रेड्मी नोट 7 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और यह एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात की जाये तो रेड्मी नोट 7 एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 यूजर इंटरफ़ेस पर चलता है।
फास्ट चार्जिंग –
इस स्मार्टफोन में युएसबी-C की मदद से फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। अगर रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो रेडमी के इस स्मार्टफोन को 999 युआन की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत भारतीय मूद्रों के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 10,300 रुपए आसपास ही रखी जा सकती है।