ट्रैक्टर से दबकर एक की मौत एक गंभीर
खबर चंदौली से
सकलडीहा कोतवाली के नरैना गांव के पास सकलडीहा-सैयदराजा मार्ग पर सोमवार को रतनपुरा गांव निवासी प्रदीप राजभर 30वर्ष व अनीश राजभर 22वर्ष अपेन ससुराल से से गाव जा रहे थे कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर प्रदीप राजभर की मौत हो गयी और अनीश गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायल युवक को सीएचसी लाया जहां हालत खराब होते देख चिकित्सकों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन देर शांम तक ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही।