प्रयागराज योगी आदित्यनाथ का रोड शो नंदी चौराहा
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट –
प्रयागराज योगी आदित्यनाथ का रोड शो नंदी चौराहा राजरूपपुर से प्रारंभ हो गया रोड शो दुर्गा मंदिर जगमाल हाता चकिया मोड़ कर्बला चौराहा बनर्जी चौराहा हिम्मतगंज खुल्दाबाद चौराहा गाड़ीवान टोला नखास कोना लोकनाथ चर्च के पास सभा में परिवर्तित हो गईl,को योगी के रथ पर शहर पश्चिमी के प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह शहर दक्षिणी के प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी रमेश केसरवानी बादल केसरवानी लाली सरदार अभिषेक गुप्ता कई बड़े नेता थे रोड शो में डीजे ढोल ताशा पार्टी के धुन पर भाजपाई डांस कर रहे थे।
मोदी जिंदाबाद योगी जिंदाबाद फिर एक बार योगी सरकार के नारे लगा रहे थे राजरूपपुर से लेकर लोकनाथ तक दर्जनों योगी के स्वागत के लिए मंच बनाए गए थे योगी की एक झलक पाने के लिए महिलाएं और बच्चे घंटों इंतजार में अपने घरों सड़कों पर खड़ी रही महिलाएं और बच्चे योगी जी पर फूल मालाएं बरसा रही थी नकाश कोना खलीफा मंडी के विशाल मंच पर योगी जी ने अपने विचार रखेl
लोकनाथ चर्च के पास सभा में योगी आदित्यनाथ ने सभी विपक्षियों पार्टियों पर अपने रॉकेट छोड़े विशेषकर समाजवादी पर तीखे हमले किए उन्होंने कहा कि अखिलेश के राज में लोग गुंडों से डरते थे और हमारे राज में गुंडे डरते हैं इस 5 सालों में कोई भी दंगे नहीं हुए हमने, कोरोना काल में ऑक्सीजन लोगों को दिया राशन दिया किसी को भूखा सोने नहीं दिया योगी आदित्यनाथ में नंद गोपाल नंदी को भारी विजय से विजय बनाने की अपील की।