आई जी ने आरपीएफ जवान को किया सम्मानित
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल ने अपराध रोकने में अच्छा कार्य करने के लिए आरपीएफ टीम को सम्मानित किया।
रेलवे सुरक्षा बल निरन्तर यात्रियों के लिए तत्पर रहता रहा है।ऐसे में विभाग द्वारा अपने जवानों की लिस्ट तैयार कर उनके सम्मान के लिए भेजा था। उसी के तहत
अच्छे कार्यों को देखते हुए आईजी जोन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर कार्यरत आरपीएफ के जवानों को सम्मानित किया।उनमे मुख्य रूप से रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू पोस्ट के प्रभारी बी एन मिश्रा सहित पोस्ट के जवान प्रवीण कुमार राय ए के राय सुनील कुमार
और एसआईबी के आरक्षी इंद्रजीत कुमार पवन कुमार को प्रशस्ति पत्र देेेकर सम्मानित किया ।