हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
सच की दस्तक डेस्क
मुग़लसराय के सुभाष नगर कॉलोनी स्थित अपने निवास पर हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को आयोजित करते हुए सहायक प्रबंधक यूको बैंक जड्डूपुर अमृता श्रीवास्तव ने कहा कहा कि अंग्रेजी भाषा के प्रति बढ़ते लगाव और हिंदी भाषा की अनदेखी करने की वजह से हिंदी प्रेमी बेहद निराश हैं। यही वजह है कि हर साल देशभर के लोगों को अपनी राष्ट्रभाषा के प्रति जागरूक करने के लिए हिंदी 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है। कहा कि आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था । जिसके बाद हर साल 14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।ऐसे में अपनी मातृभाषा के प्रति प्यार और सम्मान दर्शाते हुए ये अनोखे संदेश एक बार फिर आपको इस भाषा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।
वही रेलवे स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक ए एल श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी जानने, समझने और बोलने वालों की बढ़ती संख्या के चलते अब विश्व भर की वेबसाइट हिंदी को भी तवज्जो दे रही हैं। ईमेल, ईकॉमर्स, ईबुक, इंटरनेट, एसएमएस एवं वेब जगत में हिंदी को बड़ी सहजता से पाया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, आइबीएम और ओरेकल जैसी कंपनियां काफी व्यापक बाजार और भारी मुनाफे को देखते हुए हिंदी इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही हैं। कार्यक्रम के दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध का भी आयोजन किया गया । जिसमे विजयी प्रतिभागिओ को पुरष्कृत किया गया । उक्त अवसर पर ए एल श्रीवास्तव, सुहेल, सम्भवी, राजकुमार, नीतीश, खुशी, प्रियंका, कोमल,दिवाकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अंजलि श्रीवास्तव ने किया ।