रन फॉर यूनिटी मे जमकर दौङा सीतापुर
सीतापुर से मोनू कश्यप की रिपोर्ट
सीतापुर ।लौह पुरूष कहें जाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती पर पुरें जनपद मे रन फोर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत शहर की पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के द्वारा मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे पूरा पुलिस महकमा शामिल हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुची डी0 एम0 शीतल वर्मा ने फीता काट एवं दौड़ मे प्र्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया मेराथन दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर बहुगुणा चौराहा, आँख अस्पताल चौराहा तथा लाल बाग चौराहे से होते हुए पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई इसमे शहर के विभिन्न विघालयों के छात्र छात्राओं ने इस आयोजन मे प्रतिभाग लिया मेराथन दौड. मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाल प्रतिभागियों को डी0 एम0 द्वारा पुरूस्कृत किया गया वही विकास भवन परिसर मे इस कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार ने समस्त पदाधिकारियों कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा और राष्ट्र की एकता अखंडता तथा सुरक्षा को बनाये रखने के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई वही तहसील महोली मे उपजिला अधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।