ट्रेलर की चपेट मे आने से वृध्दा की मौत
ब्रेकिंग बनारस
बड़ागांव रिपोर्टर असलम के अनुसार
बाबतपुर कपसेठी मार्ग पर आज सुबह 10 बजे कुड़ी गांव के पास सड़क क्रास करते समय ट्रेलर की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई । दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकला । सुचना पर पहुंची पुलिस ट्रेलर को कब्जे में लेते हुये लाश को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
बड़ागॉव थानाक्षेत्र के कुड़ी गांव निवासिनी वृद्ध लालमनी देवी पत्नी स्व० रविशंकर मिश्रा आज 10 बजे मायके इंद्रवार गांव जाने के लिये घर से निकलकर सवारी वाहन पकड़ने के लिये सड़क क्रास कर रही थी उसी समय कपसेठी की तरफ से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गई । गंभीर रूप से घायल महिला को आसपास के लोग उपचार के लिये बाबतपुर स्थित नीजी चिकित्सालय ले जा रहे थे की रास्ते में उनकी मौत हो गई ।
मौत की सुचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ।