Sansad Bhavan Udghatan LIVE: नए संसद भवन में पूजा कर रहे प्रधानमंत्री, जानिए हर मिनट का कार्यक्रम

0

नई दिल्ली: आज दिनांक 28 मई 2023 रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे वैदिक विधि-विधान से पूजा और हवन करने के बाद नया संसद भवन देश की जनता को समर्पित करेंगे।

संसद के नए भवन का उद्घाटन समारोह आज रविवार को सुबह 7:30 बजे के लगभग शुरू होने की संभावना है। पीएम नए संसद भवन पहुंच चुके हैं। वैदिक रीति से विशेष पूजा और हवन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। दूसरी ओर जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान आज नए संसद भवन के सामने महापंचायत करेंगे। इसे लेकर सेंट्रल दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ।

 

जानिये क्या है उद्घाटन का पूरा कार्यक्रम ? 

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा और हवन के कार्यक्रम के लिए सुबह 7:15 बजे के लगभग संसद भवन पहुंच जाएंगे।

• संसद भवन परिसर में स्थित गांधी मूर्ति के पास बनाए गए विशेष पंडाल में सुबह 7:30 बजे पूजा और हवन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।

• 8:30 बजे नए संसद भवन के अंदर बने लोकसभा कक्ष में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, जिसके 9 बजे तक चलने की संभावना है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप पवित्र सेंगोल को स्थापित करेंगे।

• 9:30 बजे संसद की लॉबी में सभी धर्मो की प्रार्थना सभा शुरू होगी। लगभग आधे घंटे तक चलने वाली इस प्रार्थना सभा में शंकराचार्य, साधु-संत और कई विद्वान पंडित मौजूद रहेंगे।

• दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिए संसद पहुंचेंगे। उद्घाटन के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए विशिष्ट अतिथि और सांसद नए संसद भवन के अंदर बने लोकसभा कक्ष में पहुंचेंगे।

• दोपहर 12:07 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत होगी।

• राष्ट्रगान के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश 12:10 बजे स्वागत भाषण देंगे। स्वागत भाषण के बाद संसद पर बनी दो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी।

• दोपहर साढ़े 12 बजे के लगभग राज्यसभा उपसभापति हरिवंश राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बधाई संदेश पढ़ेंगे।

• 12:43 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाषण देने का कार्यक्रम तय है। आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष को ही संसद भवन का कस्टोडियन माना जाता है।

• दोपहर बाद 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए इस अवसर पर 75 रुपये का नया सिक्का और स्टाम्प जारी करेंगे।

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1:10 बजे अपना भाषण शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोकसभा महासचिव धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे और इसी के साथ नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।

नए संसद भवन के लिए देशभर से जुटाई अलग अलग सामग्री :-

देश के नए संसद भवन के निर्माण के लिए देश भर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है जैसे नागपुर से सागौन की लकड़ी, राजस्थान से सरमथुरा से सेंडस्टोन, यूपी के मिर्जापुर की कालीन अगरतला से बांस की लकड़ी और महाराष्ट्र औरंगाबाद और जयपुर से अशोक प्रतीक को मंगवाया गया है।

पीएम मोदी ने लिया अलीना महंत का आशीर्वाद:-

संसद भवन के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे थे पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं निवास पर आप सभी के चरण पड़े हैं यह मिली सौगात कब से है मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि कल मैं संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं ।

5 फुट लंबे सेंगोल को किया गया स्थापित:-

 

संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही लोकसभा में से वालों को भी स्थापित किया जाएगा सिंह और का इतिहास आधुनिक तौर पर भारत की आजादी से जुड़ा हुआ है तो वहीं इसकी प्राचीनता की कड़ियां चोल राजवंश से भी जुड़ते हैं इसे राजाओं की राजधानी के तौर पर भी जाना जाता है इससे एक दिन पहले सिंह और की एस्ट्रो से तस्वीरें भी सामने आई थी 5 फीट लंबी चांदी से बने इस सेंगोल पर सोने की पर चलाई गई है इसके ऊपरी हिस्से पर नंद जी विराजमान है और इस पर झंडे बने हुए हैं उसके नीचे तमिल भाषा में कुछ लिखा हुआ भी है हाल ही में प्रयागराज से लाने के बाद ऐसे दिल्ली के म्यूजियम में रखा गया है इसे सेंगोल को 1947 में बनाया गया था।

आखिर क्यों पड़ी नई संसद भवन की जरूरत है:-

सरस्वती का वर्तमान गवर्नर 27 में बनकर तैयार हुआ था जो आपने वह 100 साल पुराना होने जा रहा है इसके दोनों सदनों में सांसदों की बैठने की सुविधा जनक व्यवस्था का अभाव है 1971 की जनगणना के आधार पर किए गए परिसीमन पर आधारित लोकसभा सीटों की संख्या 545 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया 2026 में काफी संभावना है ऐसे में नहीं होगी ।

नए संसद भवन में क्या है खास :-

पुराने संसद भवन का आकार गोल है जबकि नए संशोधन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया सभी लोकसभा के 590 और राज्यसभा के 280 लोगों की सेटिंग कैपेसिटी है जबकि नए संशोधन की बात करें तो लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है इसके अलावा नई विधानसभा में 384 सीटें हैं और ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है दोनों सदनों के वक्त लोकसभा में 1272 से ज्यादा सांसद एक साथ बैठ सकते हैं ।

साथ ही जारी किया जाएगा 75 रुपये का सिक्का:-

संसद के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए 75 रुपये का नया सिक्का जारी करेंगे। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा। इसका मानक वजन 35 ग्राम होगा। सिक्के के आगे के भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा, इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। उसकी बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में भारत शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में इंडिया शब्द लिखा होगा। सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और अंतर्राष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य 75 भी लिखा होगा। सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र होगा। सिक्के के ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में संसद संकुल लिखा होगा और निचली परिधि पर अंग्रेजी में पार्लियामेंट काम्प्लेक्स लिखा होगा। संसद संकुल के चित्र के नीचे वर्ष 2023 लिखा होगा।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x