प्रेमहंस ने फिर मनवाया अपना लोहा

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली 

लक्ष्मणगढ़ (सिंगहा) निवासी प्रेम हंस यादव उर्फ लोहा ने अपन मजबूत इरादों ,मेहनत और काबिलियत के दम पर एक बार फिर जूडो में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और विभाग का नाम रोशन किया है । इसके पहले भी कई बार कुश्ती व जोनल जुडो प्रतियोगिता में गोल्ड,सिल्वर,कांस्य पदक जीत चुके है । इनके कामयाबी पर क्षेत्र में हर्ष ब्याप्त है ।
क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित ग्राम सभा के सिंगहा गांव के रहने वाले प्रेम हंस यादव पुत्र स्व0 पंचम यादव 18 जून 2006 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे । पहली पोस्टिंग बलिया के नरही थाने पर हुई । वर्तमान में आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली में तैनात है । वाराणसी जोन उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जूडो ,बूशो, ताईक्वांडो और जिम्नास्टीक प्रतियोगिता का आयोजन बलिया में 27 मई को आयोजित था । जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त किये है । इससे पूर्व जोनल जूडो प्रतियोगिता में लगातार 4 बार से गोल्ड मेडल ही अपने नाम कर हम सभी को गौरवान्वित किया है । प्रेमहंस ने 2011 से 2018 तक लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती चैंपियनशिप में अपने भार वर्ग में अब तक 4 बार गोल्ड ,2 बार सिल्वर 1 बार कांस्य पदक विजेता रहे है ।
लोहा की इस उपलब्धि पर अभय यादव प्रदीप ,पूर्व प्रधान मनोज यादव ,शुभम सहित उनके इष्ट मित्रों ,रिश्तेदारों जनप्रतिनिधियों ने उनके मेहनत काबिलियत और उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दीं है ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

एक नज़र

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x