जानकारी – किन्नरों का आठ सौ साल पुराना एक कब्रिस्तान

0

नयी दिल्ली: 

किन्नर सम्प्रदाय किन्नरों की कब्र का नामोंनिशान तक मिटा देता है। इसके बावजूद दिल्ली के मेहरौली क्षेत्र में छत्तावाली गली में किन्नरों का आठ सौ साल पुराना एक कब्रिस्तान है जहां किन्नरों की कई सदियों पुरानी कब्रें मौजूद हैं। इसके साथ ही एक प्राचीन मस्जिद भी है। यह सारा क्षेत्र “हिजड़ों की खानगाह” कहलाता है।

देश की राजधानी दिल्ली में हर क़दम पर इतिहास है। कोई ऐसी ईंट नहीं मिलेगी जिसके नीचे कोई इतिहास न दबा पड़ा हो। दिल्ली में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें भी हैं जिनके बारे में अधिकांश दिल्ली वाले नहीं जानते। इनमें से एक है मेहरौली स्थित किन्नरों का कब्रिस्तान।

अखिल भारतीय हिजड़ा कल्याण संघ के अध्यक्ष खैराती लाल बोहरा के अनुसार किन्नर अपने मृतकों का अंतिम संस्कार बड़े गोपनीय ढंग से करते हैं। आधी रात के समय खामोशी से शवों को या तो दफना दिया जाता है या फिर उन्हें शमशान घाट में जला दिया जाता है। किन्नर सम्प्रदाय किन्नरों की कब्र का नामोंनिशान तक मिटा देता है।

इसके बावजूद दिल्ली के मेहरौली क्षेत्र में छत्तावाली गली में किन्नरों का आठ सौ साल पुराना एक कब्रिस्तान है जहां किन्नरों की कई सदियों पुरानी कब्रें मौजूद हैं। इसके साथ ही एक प्राचीन मस्जिद भी है। यह सारा क्षेत्र “हिजड़ों की खानगाह” कहलाता है।

इतिहास से ये पता नहीं चलता कि यह इमारत कितनी पुरानी है लेकिन इसकी वास्तुकला का बारीकी से अध्ययन करने पर इस बात की पुष्टि होती है कि इसका तुग़लक काल में निर्माण किया गया था। इसमें कई प्रमुख किन्नरों की सदियों पुरानी कब्रें हैं। इस कब्रिस्तान की देखभाल पुरानी दिल्ली के किन्नर करते हैं। वह एक निश्चित तिथि पर इस कब्रिस्तान की सफाई करते हैं और वहां पर भंडारे का आयोजन करके ग़रीबों को खाना खिलाते हैं।

देशभर में यह अपनी ढंग का अनोखा कब्रिस्तान है।

Bearing in mind the current health crisis befalling the city and the world at large, we’re tweaking our content policy and recommendations to focus more on staying indoors and exploring the digital world and all its wondrous offerings! Stay positive, keep hygiene levels up and don’t fall prey to panic and misinformation.

Delhi houses monuments and mausoleums for all kinds of people, from the greatest rulers to the most marginalized. The city is awash with little buildings & memorials, some daintily made, some very simple, and yet all with their own stories to tell. 

The people who lived in ages-long past buried their kings and noblemen with pomp and ceremony, but they were also very particular about how they buried the trusted servants of the ruling class. Eunuchs held important positions in many-a-royal household, the most trusted ones often being elevated to positions of command and authority; a fairly different situation from the one they find themselves in today, pushed to the fringes of social life.

The Hijron Ka Khanqah in Mehrauli, or the ‘spiritual retreat for eunuchs’ is a monument that houses the graves of eunuchs from the time of the Lodi rulers who preceded the Mughal emperors.

Exactly Where It Is

The Hijron Ka Khanqah is located among the rich collection of monuments in Delhi’s Mehrauli village, not very far from the iconic Qutub Minar. Located in Ward No. 6 of the village, it is easily accessible from all parts of the city.

About The Monument Itself

The place is managed today by the eunuchs of Turkman Gate in the old city. It is still favoured by them as a spiritual retreat and is indeed an oasis of calm amid the madness of the big city. The monument is entered through a narrow gate, which opens up into a space that houses many white tombs. The complex also features a mosque, built at the Western end. 

Of all the tombs in the shrine, the most important one is said to be of one eunuch known as Miyan Saheb. The Khanqah belongs to the 15th century, from the last days of the Delhi Sultanate before the Mughals made their way into India.

Held In High Regard

As mentioned earlier, eunuchs in eras long gone were treated a lot better than the ones of today – at least the ones who worked for rulers and noblemen. Eunuchs were often made guards of harems and the women’s quarters in palaces as men were deemed too ‘unsafe’ for such tasks. The ones who proved to be of exceptional loyalty & efficiency were rewarded with high positions of state. The most famous example in Indian history is of Malik Kafur, the treasurer of the Khilji Dynasty who also became a general in the Army, winning a renowned victory in the Deccan.

More Than Meets The Eye

There is so much more to Delhi than meets the eye, really! When we see eunuchs calling for alms in the city streets, dancing at weddings or outside a house where a child has been born, it does not immediately strike us that they might also have a quiet sanctuary, a place where their ‘ancestors’ are still held in high esteem and honour.

Such a place does exist and a visit here is highly recommended – come on over!

 

…… खबर न. 2

कब्रिस्तान में ही रहती है एक किन्नर 

कब्रिस्तान, श्मशान या मौत से जुड़ी कोई भी जगह किसी भी आम इंसान के लिए भयावह होती है. वहां से गुज़रने से भी लोग कतराते हैं, पर कोई ऐसा भी है, जिसने कब्रिस्तान को ही अपना घर बना लिया है. उसे समाज में रहने से बेहतर एक कब्रिस्तान में रहना लगता है. हम बात कर रहे हैं मोना अहमद की. ‘मोना एक हिजड़ा है.’ बस ये एक वाक्य ही काफ़ी है ये समझने के लिए कि उसे ये समाज क्यों नहीं भाता. या फिर कह लें कि वो इस समाज को नहीं भाती.

80 वर्षीय मोना जानती है कि अब तीसरे जेंडर को क़ानून ने मान्यता दे दी है, लेकिन ये भी तो नहीं झुटलाया जा सकता कि समाज ने फिर भी किन्नरों को नहीं अपनाया है.

 

कब्रिस्तान में मोना के कुछ पड़ोसी भी हैं, जिनमें कुछ सेक्स वर्कर, कब्र खोदने वाले और भिखारी शामिल हैं. इन लोगों को यहां गड़े मुर्दे डराते नहीं. उनकी कब्रों पर धुले कपड़े सुखाना इनके लिए एक आम बात है. मेहंदियां कब्रिस्तान पिछले तीन दशकों से मोना का घर है.

19वीं सदी में एक रहस्यमयी धार्मिक संप्रदाय को जगह देने के लिए ये जगह बनायी गयी थी. आज यहां कब्रिस्तान है और उसमें बसने वाले कुछ मुर्दा और ज़िन्दा लोग हैं.

 एक समय पर आम लोगों की दुनिया मोना को भी बड़ी लुभावनी लगती थी, लेकिन अब उन्हें ये नीरस लगने लगी है.

मोना 1955 में अपने घर से भागी थी. उसने अपनी ज़िन्दगी हिजड़ों के साथ पब्लिक के बीचों-बीच जी है. अब उसे बक्से जैसे कमरों वाले घर किसी जेल जैसे लगते हैं. कब्रिस्तान में बसे इस घर के दरवाज़े हमेशा खुले रहते हैं. वो अपने जैसे और युवाओं की मदद को हमेशा तत्पर रहती है. आम ज़िन्दगी उसे बेहद अकेली लगती है.

कहते हैं हिजड़ों की दुआ ज़रूर लगती है. यही कारण है कि शादी से लेकर बच्चे के जन्म तक, हर अवसर पर उन्हें बुलाया जाता है. उन्हें यहां पैसे दिए जाते हैं. ज़्यादातर लोग इतना ही जानते हैं इनकी ज़िन्दगी के बारे में, लेकिन कड़वी सच्चाई ये है कि दो मिलियन ट्रांसजेंडर ग़रीबी में अपना जीवन बिता रहे हैं.

हर शहर हिजड़ों के इलाकों में बंटा होता है. ये अपने सूत्रों से ख़बर लेते रहते हैं. इनमें घरों में काम करने वाले नौकर, दुकानदार, माली सभी शामिल होते हैं. ये इन्हें बताते रहते हैं कि कहां बच्चा पैदा हुआ है या कहां शादी हो रही है.

1980s में मोना ने कब्रिस्तान में घर ये कह कर ले लिया था कि यहां मौजूद कुछ कब्रें उसके परिजनों की हैं. कई बार ऐसा भी हुआ कि दरवाज़े खुले रखने के कारण मोना के घर चोरियां हुईं, लेकिन फिर भी उसने कभी इन्हें बंद नहीं किया. जो भी ट्रांसजेंडर उसके पास सलाह के लिए आता है, वो उसे कभी निराश नहीं करती.

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x