हर गरीब को रोटी कपड़ा मकान देने के लिए कृत संकल्पिपित मोदी सरकार
केन्द्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत महेवा के एन0एच0-2 पर प्रस्तावित ट्रामा सेंटर की कुल लागत तीन करोड़ 12 लाख 95 हजार रूपये से बढ़ाकर 10 करोड़ की लागत से हाई लेबल का ट्रामा सेन्टर का रिमोट बटन दबाकर शिलान्यास किया।
शिलान्यास के दौरान केन्द्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जगत प्रकाश नड्डा , डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय, सांसद, पूर्व राज्य मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा, उ0प्र0, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल, श्रीमती साधना सिंह विधायिका पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर, सुशील सिंह विधायक सैयदराजा द्वारा रिमोट बटन दबाकर शिलान्यास किया गया। इससे पूर्व स्थापित होने वाले ट्रामा सेन्टर की भूमि पूजन का कार्य विधि विधान एवं मन्त्रोचार से किया गया। इससे पूर्व इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी द्वारा मा0 मंत्री जी को पुष्प गुच्छ व अगंवस्तम् देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान केेे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद चन्दौली सुदूर पूर्वाचल में स्थित एक नवसृजित जनपद है यहाॅ पर वर्तमान समय में जनसुविधाओं को स्थापित कर इस जनपद के अलावा आस-पास के जनपदों के लोगों को यहा हो रहे स्थापित ट्रामा सेन्टर से लाभ मिलेगा। इसके लिए सांसद डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय का अहम योगदान है बताया कि इस जनपद को बेहतर विकास के पथ पर ले जाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे ।
डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है विकास की गति में यह जनपद अग्रसारित हो रहा है। यह जनपद पिछड़े जनपदों में से यह जनपद एक है इसके लिए हर गरीब को रोटी, कपड़ा व मकान हो इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार संकल्पित है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुये ट्रामा सेन्टर का शिलान्यास महेवा (एनएच-2) पर आज से दिन रात लगातार तीव्र गति से कार्य कराकर जल्द पूरा किया जायेगा इसके लिए समय निर्धारित है। ट्रामा सेन्टर चालू होने से लगभग 15 लाख जनसंख्या लाभान्वित होने वाली है। कार्यदायी संस्था निर्माण एवं परिकल्प सेवायें (सी0एण्ड0डी0एस0), यूनिट-24,उ0प्र0 जल निगम वाराणसी है यह परियोजना 18 माह में पूरी तरह तैयार हो जायेगी। नव निर्माणोपरान्त ट्रामा सेन्टर में विशेषज्ञ चिकित्सा व्यवस्था एवं आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, तत्काल एक्स-रे एवं सी0टी0 स्कैन तथा अल्ट्रासाउण्ड इत्यादि जाॅच 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। जिससे आकस्मिकता की स्थिति में अधिक से अधिक जीवन रक्षा हो सकेगा।
मंत्री नड्डा ने कहा कि केन्द्र की सरकार के नेतृत्व में हर प्रदेश में तीव्र गति से विकास की धारा बह रही है। उन्होनें केन्द्र के योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन औषधीय योजना स्टार्ट अप इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी अनेक लोकप्रिय योजनाओं के माध्यम से नरेन्द्र मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की है। इस दौरान उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत स्वंय सहायता समूहो को रिवाल्विंग फण्ड, सी0आई0एफ0, पी0आर0एफ0 जीविकोपार्जन निधी एवं अन्य निधियों का दो करोड़ तीस लाख 75 हजार का डेमो चेक वितरण किया। कहा कि 256 समूहो में धनराशी दी जायेगी। इससे 2906 गरीब परिवार लाभान्वित होगे।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार जगत प्रकाश नड्डा , डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय, सांसद, पूर्व राज्य मंत्री, भारत सरकार प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा, उ0प्र0, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार मा0 श्रीमती अनुप्रिया पटेल, श्रीमती साधना सिंह विधायिका पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर, सुशील सिंह विधायक सैयदराजा द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार के योजनाओं को लोगों में विस्तापूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी पीके मिश्रा सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।