संकट मोचन मंदिर पर धमाके का आतंकियों ने भेजा सन्देश
सच की दस्तक डेस्क वाराणसी
संसार में सबकी संकटों की रक्षा करने वाले संकट मोचक हनुमान जी के घर ही सुरक्षित नहीं है आतंकियों द्वारा धमकी पत्र के माध्यम से एक बार फिर यह सामने आया है कि इस पवित्र स्थल को दहलाने की योजना है ।वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में 2006 से भी बड़ा बम धमाका करने की धमकी भरी एक चिट्ठी मिली है। मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लंका थाने में चिट्ठी भेजने वाले खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। इसके साथ ही संकट मोचन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र को सोमवार की रात एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। चिट्ठी में लिखा था कि मंदिर में मार्च 2006 से बड़ा धमाका करेंगे। धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई।
चिट्ठी मिलने के तुरंत बाद प्रो. मिश्र ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, आईबी और एडीजी जोन को जानकारी दी। मंगलवार देर रात लंका थाने में चिट्ठी में दर्ज दोनों नामों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।