औरैया : बाबरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही बनी, हादसे की वज़ह

0

औरैया – बाबरपुर के शिवाजी नगर में बिजली विभाग की अनदेखी के चलते एक और हादसा देखने को मिला । घर के बाहर से निकलती नंगी बिजली के तारों से लगा युवक को भयंकर करंट ।

करंट में झुलसे युवक का नाम अंशु बाथम पुत्र अनिल बाथम, उम्र करीब 20 साल है। घर के एकदम पास से गुजरती बिजली की मैन लाइन के करंट से युवक का पूरा शरीर झुलस गया।

आसपास के लोगों की सतर्कता के चलते, युवक का जीवन बच गया।  परंतु शिवाजी नगर में बिजली के खुले तार आए दिन हादसे का कारण बने हुए है, इसके बाद भी कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।

शिवाजी नगर में अभी तक रबर कोटेड तार की लाइन नहीं है, जोकि अभी भी बिज़ली सुरक्षा संबंधित मूलभूत सुविधाएं से दूर है ।

ये सवाल उन सभी अधिकारियों से पूछा जाना चाहिए कि क्या सुरक्षा कार्यवाही करने के लिए, किसी ना किसी हादसे का इंतजार करता है बिजली विभाग ?

रिपोर्ट  – ए.के. सक्सेना (ब्यूरो चीफ औरैया)

Sach ki Dastak

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x