पंचायत भवन धरने पर बैठी वानर सेना –
वाराणसी चोलापुर न्यूज – चोलापुर में आज उस समय हडकंप मच गया जब रामलीला समिति की जमीन पर कब्जे के विरोध में राम, लक्ष्मण, हनुमान और उनकी वानर सेना पूरे कास्ट्यूम में पंचायत भवन पर धरने पर बैठ गई।
मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस के निर्धारित स्थल पर रामलीला होने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
रामलीला समिति के अध्यक्ष डॉ. सुभाष पटेल ने बताया कि रामलीला समिति की ताड़ी गांव में पांच बीघा जमीन है, जिसमें पंचायत भवन, रामलीला मैदान, हनुमान मंदिर मेला और बारात स्थल है। इस जमीन पर कब्जा करने की फिराक में लगे लोगों ने सोमवार को जमीन को जोत दी।
सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज रामलीला के सभी पात्र पंचायत भवन पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए।
इस धरना प्रदर्शन में रामलीला समिति के पदाधिकारी समेत गांव के सभी लोग शामिल थे। गांव के प्रधान रवींद्र कुमार सिंह का कहना है कि नापी कराने के बाद ही जमीन जुताई की जानी चाहिए थी।
वहीं, इस पूरे मामले पर चोलापुर थाना के प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि रामलीला जिस स्थान पर होती आ रही थी, इस बार भी उसी स्थान पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार से रामलीला में व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा। जमीन नाप कर शांति व्यवस्था बनाई जाएगी। इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो पाया।