ट्रक टेंपो में टक्कर कई घायल


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
अलीनगर। थाना क्षेत्र बिलारीडीह स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह विपरीत दिशा में आ रही टैंपू को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टैंपू में बैठे पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में श्री प्रकाश 23 वर्ष निवासी रोहड़ा थाना अलीनगर तथा एक अज्ञात महिला बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि ट्रक चालक तेज गति से वाराणसी की ओर जा रहा था। तभी ऑटो चालक विपरीत दिशा से सवारी लेकर रामनगर से मुगलसराय की ओर आ रहा था। वही ट्रक ने सामने से ऑटो को टक्कर मार दिया। जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि बड़ा हादसा देखकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होकर अलीनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल भेजा व अलीनगर पुलिस जांच में जुट गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें 5 लोग घायल हैं। वही दो लोगों की हालत गंभीर है, जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौका पाकर ट्रक सहित चालक फरार हो गया।