सोनू किन्नर  की जीत पर नगर के प्रमुख स्थलों पर जनता के बीच बाटी 101 किलो लड्डू

0

 सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
बताते चलें कि नगर की चेयरमैन बनी सोनू किन्नर  एक निर्दल प्रत्याशी के रूप में नगर की जनता की तरफ से इस चुनाव में हिस्सा ले समाजिक बदलाव के प्रतीक के रूप में नगर चेयरमैन पद की प्रत्याशी थी जिनके चुनाव प्रस्तावक शमीम मिल्की  बने व इनकी जनता में उपस्थिति का संयोजन सतनाम सिंह सोशल ऐक्टिविस्ट व इस नीतिगत क्रियाकलाप की योजनाकार प्रारूप का संपादन पिता टीम के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र “कौशिक” व उनके पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन “पिता” टीम ने किया यह वही पिता टीम हैं जो स्कूल फ़ीस, धूल मुक्त चंधासी के साथ नगर के भ्रष्टाचार विरोध व जनहित संघर्ष के लिए जानी जाती है।लोक चर्चा हैं की पूर्व के नगरपालिका के कार्यकाल में हुए नगर की उपेक्षा और बदहाली, भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने इस प्रत्याशी का भरपूर सहयोग दिया. जनता की अपार सहयोग स्नेह और वोटों के बल पर यह चुनाव थोड़े वाद विवाद के उपरांत सोनू किन्नर के जीत के रूप में यानी लोकतांत्रिक परिवर्तन के रूप में नगर की जनता के हिस्से आया. भ्रष्टाचार के बंदर बांट दलों को जनता ने नकार कर एक समान्य किन्नर को नगर के चेयरमैन का सम्मान सौप दिया। वैसे तो किन्नर समाज में बधाई व आशीर्वाद बांटने का काम करता है। जब की समाज में इनके आक्रमक व्यवहार और सौभाव की भी खूब चर्चा हैं लेकिन किन्नर अपने समाज का है अपने समाज के हित में चिंतनशील हैं यह भी उसके मन की बड़ी इच्छा है इसका दर्शन इस मिष्ठान बाट रहे किन्नरों के व्यवहार से देखा जा सकता है. कहा जा सकता है की इस बात की समझ नगर की जनता को हो गया था इस लिये इस बार के नगर निकाय चुनाव में मुगलसराय की जनता ने बधाई बांटने वालों के हाथ में विकास बांटने का काम सौंप दिया है जिसकी खुशी में आज किन्नर समाज के साथ मिल पिता टीम ने नगर में 101 किलो लड्डू वितरण किया। जो लड्डू जनता के सहयोग से प्राप्त हुआ था इस मिष्ठान वितरण का किन्नर समाज की तरफ से नेतृत्व वर्तमान चेयरमैन सोनू किन्नर जी की शिष्या कोमल किन्नर व पिता टीम की तरफ से राजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अभियान में दानिश, आशीष गुप्ता श्वेता सिद्धिदात्री आदि का साथ रहा।इसके साथ ही नगर के उपेक्षित गरीब बस्तियों में भी इस मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया। जहा जनता में इस प्यार , बांटते चलो अभियान की चर्चा थी वहीं दूसरी तरफ नगर में यह चर्चा थी कि सभी बड़े राजनीतिक दल सोनू किन्नर को अपने दल के साथ लेने के लिए रस्साकशी कर रहे हैं लेकिन नगर हर्ष उल्लास था और माहौल अद्भुत और चमत्कारी दिखा।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x